डीसी ने पुस्तकालय, पतौड़ा झील व गोदाम का किया निरीक्षण
भंडारण व्यवस्था और वितरण प्रणाली की समीक्षा
By ABDHESH SINGH |
November 22, 2025 8:36 PM
उधवा
...
उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सबसे पहले पतौड़ा पंचायत सचिवालय में आयोजित आपकी योजना–आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का जायजा लिया. कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों पर कर्मियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली. लाभार्थियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं जानी. इसके बाद उपायुक्त ने प्रखंड मुख्यालय में निर्मित हो रहे पुस्तकालय भवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर, झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गोदाम तथा स्टेम बेस्ड क्राफ्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम सेंटर का निरीक्षण किया. पुस्तकालय भवन में उन्होंने निर्माण सामग्री को मानक के अनुरूप उपयोग करने का निर्देश दिया. विद्यालय में कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली तथा मध्याह्न भोजन व्यवस्था की भी जांच की. खाद्य निगम के गोदाम में उपायुक्त ने आगत-निर्यात पंजी, भंडारण व्यवस्था और वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए खाद्यान्न की सुरक्षित रख-रखाव व समय पर उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने चतराडीह स्थित स्टेम बेस्ड क्राफ्ट ट्रेनिंग प्रोजेक्ट और उधवा पक्षी आश्रयणी क्षेत्र में चल रहे कौशल व आजीविका संवर्धन कार्यों की भी प्रगति देखी. इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी, बीडीओ, गोदाम प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है