राजमहल नगर पंचायत की डाक प्रक्रिया में हुई राजस्व वृद्धि

-सार्वजनिक स्थलों की वसूली और बंदोबस्ती प्रक्रिया से आय में वृद्धि

By RAKESH KUMAR | December 30, 2025 8:41 PM

राजमहल. नगर पंचायत राजमहल द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की वसूली और बंदोबस्ती के लिए आयोजित डाक प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक डाक प्रक्रिया के परिणामस्वरूप पूर्व निर्धारित राशि की तुलना में अधिक बोली लगाकर हाट-बाजार और अन्य स्थलों की बंदोबस्ती की गयी, जिससे नगर पंचायत की आय में वृद्धि हुई. नगर पंचायत प्रशासक दानिश हुसैन ने बताया कि हाटपाड़ा पारा स्थित साप्ताहिक रविवार हाट की वसूली के लिए डाक में निर्धारित राशि 1 लाख 64 हजार 335 रूपये थी, जिसे मो. असलम को 3 लाख 21 हजार रुपये में दिया गया. अतिक्रमण मुक्त वार्ड संख्या 07, निबंधन कार्यालय के सामने दोपहिया वाहन पार्किंग की वसूली डाक में 67 हजार 710 रूपये निर्धारित थी, जिसे नीतीश कुमार को 68 हजार रुपये में आवंटित किया गया. वहीं, अंतर-राज्यीय बस अड्डा की बंदोबस्ती डाक में 21 हजार 735 रुपये निर्धारित थी, जिसे पिंटू कुमार को 2 लाख 70 हजार रूपये में दिया गया. नगर पंचायत प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि संपूर्ण डाक प्रक्रिया नियमों के अनुसार, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है