मछुआ सोसाइटी साहिबगंज की वार्षिक आम सभा संपन्न

सर्वसम्मति से पारित हुए प्रस्ताव, सदस्यों ने दिए बहुमूल्य सुझाव

By ABDHESH SINGH | August 24, 2025 8:45 PM

साहिबगंज. शहर के कॉलेज रोड स्थित मछुआ सोसाइटी, साहिबगंज के सभागार में रविवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया एवं विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्तावों को पारित किया. सभा की अध्यक्षता समिति के सभापति अशोक कुमार चौधरी ने की. कार्यक्रम में उपसभापति छोटेलाल चौधरी, मंत्री राजीव चौधरी, प्रबंध समिति की सदस्य रूबी देवी, मो. मूर्ति, श्रीमती मीना देवी, पूर्व मंत्री देवेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व उपसभापति चमक लाल सिंह तथा अन्य प्रबुद्ध सदस्यगण उपस्थित रहे. सभा के दौरान सदस्यगणों द्वारा मछुआ समाज के विकास, संगठनात्मक मजबूती तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किये गये. इस क्रम में सेवा निवृत्त शिक्षक रामजी चौधरी, वरिष्ठ सदस्य हीरालाल सरकार तथा भाजपा नेता एवं सदस्य राजीव कुमार चौधरी ने भी महत्वपूर्ण विचार साझा किये. कार्यक्रम के अंत में सभापति अशोक कुमार चौधरी ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा की कार्यवाही का समापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है