साहिबगंज में रेल सुविधाओं में सुधार को लेकर चैंबर ने सौंपा सुझाव पत्र
तेजस राजधानी जैसी सुविधाजनक ट्रेन शुरू करने का आग्रह
साहिबगंज
साहिबगंज जिले में रेल सुविधाओं को बढ़ाने और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए झारखंड पूर्वी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने रेलवे विभाग को विस्तृत सुझाव पत्र सौंपा है. इसमें साहिबगंज स्टेशन में आधुनिक सुविधाओं की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. स्टेशन पर अत्याधुनिक वॉशिंग पिट के निर्माण की मांग की गयी है ताकि ट्रेनों के रखरखाव और संचालन में सुधार हो सके. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि ब्रिटिश काल में यहां नियंत्रण कार्यालय और लोको शेड मौजूद थे, लेकिन बाद में उन्हें मालदा स्थानांतरित कर दिया गया. वर्तमान में रेलवे की दो-तिहाई जमीन खाली पड़ी है, जिस पर बड़ा रेल-आधारित उद्योग स्थापित करने का सुझाव दिया गया है, जिससे रोजगार और रेलवे दोनों को लाभ होगा. सुझाव पत्र में साहिबगंज को दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, जमशेदपुर, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रांची और धनबाद से रेल मार्ग द्वारा जोड़ने की आवश्यकता बतायी गयी है, खासकर गंगा नदी पर बन रहे पुल और बंदरगाह के कारण बढ़ती रणनीतिक महत्व को देखते हुए. यात्रियों ने साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी में बेहतर कोच, नियमित सफाई, एसी चेयर कार और अतिरिक्त एसी कोच की मांग की है. साथ ही सियालदह–वाराणसी एक्सप्रेस को पुनः दिल्ली तक बढ़ाने, हावड़ा–जयनगर में स्लीपर व एसी कोच जोड़ने, तथा मालदा–पटना इंटरसिटी (13415/13416) एवं गया–कामाख्या एक्सप्रेस (15619/15620) को प्रतिदिन चलाने की मांग रखी गयी है. दिल्ली और जयपुर के लिए ब्रह्मपुत्र मेल या तेजस राजधानी जैसी सुविधाजनक ट्रेन शुरू करने का आग्रह भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
