सिदो कान्हू स्टेडियम में दो दिन से हाई मास्ट लाइट बंद, खिलाड़ी परेशान

लाइट की समस्या को ठीक करने की मांग

By ABDHESH SINGH | November 29, 2025 8:34 PM

साहिबगंज.

सिदो कान्हू स्टेडियम में लगे हाई मास्ट लाइट पिछले दो दिनों से बंद पड़े होने के कारण खिलाड़ियों के साथ-साथ सुबह-शाम एक्सरसाइज करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेडियम में अंधेरा रहने से जहां खिलाड़ियों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है, वहीं आमजन भी असहज महसूस कर रहे हैं. खिलाड़ियों ने बताया कि लाइट संचालन कक्ष में बिजली ही नहीं आ रही है, जिसके कारण हाई मास्ट लाइट चालू नहीं हो पा रहा है. अंधेरा होने से दौड़ने और अभ्यास के दौरान दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. साथ ही, लोगों का कहना है कि स्टेडियम में फैले अंधेरे का फायदा असामाजिक तत्व भी उठा सकते हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गयी हैं. स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द लाइट की समस्या को ठीक करने की मांग की है ताकि स्टेडियम की गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो सकें. लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके. इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर वीरेश कुमार ने बताया कि मार्च लाइट की मरम्मत के लिए तकनीकी इंजीनियर को निर्देशित किया गया है. बहुत जल्द ठीक हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है