रिपेयरिंग दुकान से चोरी के 32 मोबाइल जब्त, आरोपी फरार
राजमहल पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश
राजमहल
राजमहल पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से चोरी के 32 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया है. थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि मंगलवार की संध्या एसपी अमित कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि कोयला बाजार पुन्नी टोला निवासी गुलजार शेख चोरी के मोबाइलों की खरीद-बिक्री करता है. अपनी दुकान में उनके पार्ट्स बदलकर मोबाइल मरम्मत का कार्य करता है. सूचना के सत्यापन के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुलजार शेख की दुकान पर छापेमारी की. पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गया. जांच के दौरान दुकान में रखे काले बैग से विभिन्न कंपनियों के 30 और दो बिना ब्रांड के कुल 32 महंगे एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किये गये. सभी मोबाइलों की सूची बनाकर पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है. आरोपी गुलजार शेख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. कांड संख्या 463/25 दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, एसआइ ओम प्रकाश चौहान, शंभु शंकर सिंह, एएसआइ नंदकुमार यादव, जवान सुनील कुमार गुप्ता, एगनेसिस मरांडी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
