साहिबगंज में बने वाशिंग पिट, पश्चिमी फाटक पर ओवरब्रिज: एमटी राजा

सदन में राजमहल विधायक ने उठाया मुद्दा

By ABDHESH SINGH | August 28, 2025 8:25 PM

साहिबगंज. राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा जी ने गैर सरकारी संकल्प के तहत विधानसभा सत्र में कहा कि साहिबगंज, झारखंड के संथाल परगना का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जो आजादी से पहले से ही रेलवे के लिए महत्वपूर्ण रहा है. यहां रेलवे के पास पर्याप्त भूमि और गंगा नदी से पानी की उपलब्धता है, इसलिए यहां वाशिंग पीट का निर्माण कराया जाये, जिससे नई ट्रेनों का परिचालन संभव हो सके. उन्होंने साहिबगंज के पूर्वी एवं पश्चिमी रेल फाटकों पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया, क्योंकि इनके अभाव में लोगों को आवागमन में परेशानी होती है और कई बार मरीजों की जान चली जाती है. उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर क्षेत्र के विकास के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया और कहा कि 40 वर्षों तक एक विशेष पार्टी के जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र का नेतृत्व किया गया, इसके बावजूद साहिबगंज क्षेत्र के विकास से संबंधित सदन में बातों को नहीं रखकर अनावश्यक चर्चा के माध्यम से सदन में समय व्यतीत किये. साहिबगंज और सकरीगली रेलवे स्टेशनों का पूर्व में संचालन होता था, लेकिन अब सकरीगली का अस्तित्व समाप्त हो गया है. साहिबगंज का विकास होने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. इस पर परिवहन मंत्री दीपक बरुआ ने कहा कि झारखंड सरकार इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है