रेलवे ने की करोड़ों रुपये के स्क्रैप की नीलामी, मिला राजस्व

पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में जीरो-स्क्रैप मिशन के तहत स्क्रैप निबटान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की.

By ABDHESH SINGH | December 5, 2025 11:44 PM

साहिबगंज. पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में जीरो-स्क्रैप मिशन के तहत स्क्रैप निबटान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश और वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मोसेस नाग के नेतृत्व में पूरे मंडल में अनुपयोगी सामग्रियों को चरणबद्ध तरीके से हटाया गया. साहिबगंज सेक्शन में पुराने रेल, पीएससी स्लीपर, वैगन पार्ट्स और अन्य विविध कबाड़ सामग्री का निबटान बड़े पैमाने पर किया गया, जिससे यार्ड और आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता और परिचालन व्यवस्था में सुधार आया. नवंबर माह में कुल 300.94 मीट्रिक टन स्क्रैप इ-नीलामी के माध्यम से बेचा गया, जिससे ₹2.56 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. रेलवे ने बताया कि यह सफलता सतत मॉनिटरिंग, बेहतर समन्वय और योजनाबद्ध कार्रवाई का परिणाम है. मालदा मंडल ने साहिबगंज सहित पूरे सेक्शन में जीरो-स्क्रैप मिशन को और गति देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है