पोखरिया पैंथर्स को हरा कर रेलवे स्कूल ने से जीता मैच

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग

By ABDHESH SINGH | November 27, 2025 8:47 PM

साहिबगंज. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को पोखरिया पैंथर्स बनाम रेलवे स्कूल के बीच मैच खेला गया. पोखरिया पैंथर्स की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 132 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. पीयूष यादव ने 27, प्रिंस सिंह ने 25, कुणाल यादव ने 15 व सावन कुमार ने 13 रन बनाए. रेलवे स्कूल के गेंदबाज जीशान, शिवम, सुशांत व अरमान अंसारी ने 2-2 विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे स्कूल की टीम ने 15.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना कर तीन विकेट से मैच जीत लिया. सुशांत पासवान ने नाबाद 53, अनस अंसारी ने 18, उमंग आनंद ने 10 रन की पारी खेली. पोखरिया पैंथर्स के गेंदबाज पीयूष यादव ने 4 व सावन कुमार ने 2 विकेट लिए. रेलवे स्कूल के खिलाड़ी सुशांत कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ सुमित कुमार ने सुशांत को मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया. मैच में अंपायरिंग मो अशफाक आलम व चंदन यादव एवं स्कोरिंग मो अनाउल्लाह अंसारी ने की. टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 29 नवंबर को जवाहर नवोदय स्कूल बनाम संत जेवियर स्कूल-बी के बीच मैच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है