भादो पूर्णिमा हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
धर्मगुरु के साथ आदिवासियों ने की उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पूजा
राजमहल. सूर्यदेव घाट स्थित उत्तर वाहिनी गंगा तट पर रविवार को भादो की पूर्णिमा में आदिवासी समुदाय के लोगों ने गंगा स्नान किया वही बरहरवा, मोहनपुर, बरहेट, केलाबाड़ी, बाकुड़ी, धमधममियां, हिरणपुर से आये आदिवासियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगायी. गंगा स्नान किया. इसके बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने-अपने जत्था के साथ आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार गंगा किनारे अखाड़ा लगाकर सभी अपने परिवार के सुख-समृद्धि के लिए गंगा मैया से मन्नत किया, झुमरू मरांडी, तेलवा बास्की, खुसरो मरांडी ने कहा की भादो की पूर्णिमा में गंगा स्नान करने के बाद हमलोग अपने धान की खेती में निराई करने लगेंगे. इससे हमलोगों का धान का फसल खेत में ज्यादा हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. वहीं गैर आदिवासी श्रद्धालुओं ने भी गंगा स्नान एवं गंगा पूजन किया स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. गंगा स्नान के कारण शहर में अत्यधिक वाहनों का आवागमन हुआ. इस कारण यातायात व्यवस्था पूरे दिन अस्त-व्यस्त रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
