कार्यशाला में बाल श्रम, बाल विवाह व मानव तस्करी की रोकथाम पर चर्चा

सुविधा एवं संरक्षण प्रदान करना है

By ABDHESH SINGH | October 30, 2025 8:13 PM

बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में झारखंड विकास परिषद के बैनर तले गुरुवार को बीडीओ सन्नी कुमार की अध्यक्षता में सरकारी कर्मियों, हितकारकों एवं समुदाय के प्रभावशाली लोगों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका मुख्य उद्देश्य कंस्टोरियम फॉर्मेशन था. इसका प्रमुख कार्य बाल संरक्षण, मानव तस्करी की रोकथाम तथा पीड़ितों को पर्याप्त सुविधा एवं संरक्षण प्रदान करना है. साथ ही चाइल्ड फ्रेंडली क्लब के माध्यम से लोगों को बाल श्रम, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूक करना है. कार्यशाला में बीडीओ सनी कुमार दास ने मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग अपने स्तर पर बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी आदि को रोकने का प्रयास करें एवं झारखंड विकास परिषद को अपना सहयोग दें. मौके पर जेवीपी के चामा मुंडा, कार्यक्रम मैनेजर रितेश कुमार लोहानी, चाइल्डलाइन के गौतम कुमार, मंथन की आराधना मंडल, कुणाल, प्रीतम, खगेश, ममता, एलिशा एवं दस गांवों के ग्राम प्रधान, मुखिया, सेविका सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है