धर्मगुरु के साथ बैठक कर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पर की चर्चा
ग्राम स्तर पर नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दें
By ABDHESH SINGH |
December 13, 2025 10:58 PM
मंडरो.
...
प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को नियमित टीकाकरण के तहत जीरो डोज कार्यक्रम एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक हुई. बैठक में ग्राम स्तर के 52 धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बोरियो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने की, जबकि बीडीओ मेघनाथ उरांव विशेष रूप से उपस्थित रहे. यह बैठक यूनिसेफ सीएसओ और स्कूल संस्था के सहयोग से संपन्न हुई. बैठक के दौरान जीरो डोज टीकाकरण, मलेरिया, कालाजार, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच, आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. उपस्थित कर्मियों और पदाधिकारियों ने समुदाय में इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया. धर्मगुरुओं और गणमान्य लोगों से अपील की गयी कि वे ग्राम स्तर पर नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा दें. इस पहल से सामुदायिक भागीदारी मजबूत होने और प्रखंड में टीकाकरण व स्वास्थ्य कार्यक्रमों को नयी गति मिलने की उम्मीद जतायी गयी. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मेघनाथ उरांव, चिकित्सा पदाधिकारी नित्यानन्द सिंह, वैक्सीन कोल्ड चेन अभिषेक कुमार, जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ के रंजीत कुमार, बीपीएम अमन कुमार भारती, विष्णु कुमार भगत, समन्वयक विशाल वैभव, विनोद कुमार, टीबी समन्वयक ऋत्विक कुमार, सहिया साथी एवं सहिया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है