डॉल्फिन संरक्षण-सह-वृहद गंगा स्वच्छता अभियान शुरू
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती. राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर डीसी ने शुरू कराया अभियान
By ABDHESH SINGH |
November 8, 2025 8:26 PM
साहिबगंज
...
राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने और जननायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को जिले में डॉल्फिन संरक्षण-सह-वृहद गंगा स्वच्छता अभियान 2025 का शुभारंभ किया गया. यह अभियान 7 से 15 नवंबर तक चलेगा, जिसके तहत गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता, जन-जागरुकता और डॉल्फिन संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उपायुक्त हेमंत सती ने बताया कि झारखंड का एकमात्र जिला है, जहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है. गंगा का जीवन, संस्कृति और पर्यावरण में विशेष महत्व है. इसीलिए झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा जयंती को विशेष बनाते हुए गंगा तटों पर स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है. अभियान के पहले दिन बिजली घाट और शकुंतला सहाय घाट पर बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया. इसमें एनएसएस, एनसीसी के छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की. लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने, पॉलीथिन मुक्त घाट बनाने और डॉल्फिन संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया. बताया गया कि गंगा डॉल्फिन जैव विविधता और नदी के स्वास्थ्य का प्रतीक है. अभियान के तहत 15 नवंबर तक जिले के मुक्तेश्वर घाट, बास्कोला, सरकंडा, सूर्यदेव घाट, सिंधीदलान और श्रीधर (उधवा) जैसे तटों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम होंगे. प्रशासन ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे गंगा को स्वच्छ, निर्मल और प्रदूषणमुक्त बनाने में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है