अनावश्यक जनता को परेशान नहीं करें, कागजात की त्रुटियों को दूर कर पहुंचायें योजना का लाभ

तालझारी के वृंदावन व मसकलैया पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोले सांसद

By ABDHESH SINGH | November 28, 2025 11:23 PM

तालझारी

प्रखंड के वृंदावन व मसकलैया पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृंदावन पंचायत भवन परिसर में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम, सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं, मसकलैया पंचायत भवन में मुखिया सबी मरांडी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सांसद विजय कुमार हांसदा ने वृंदावन पंचायत भवन में लगाए गए सभी सरकारी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्टॉल के माध्यम से आम जनता को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सांसद ने लोगों को संबोधित कर सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद को कहा कि आम जनता के कुछ कागजात में मामूली त्रुटियां रहती है. उन्हें शिकायत मिली है कि इन त्रुटियों को दूर करने के लिए लोग काफी परेशान हो रहे हैं. यदि मामूली त्रुटि है और यह आसानी से सुधार हो सकता है, जो जनहित में और व्यक्तिगत मामले हैं, ऐसे मामले को नियमसंगत तरीके से दूर कर लोगों की मदद करें. अनावश्यक जनता को परेशान नहीं करें. मौके पर जिला सह सचिव जयप्रकाश भगत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोसेफ हेंब्रम, सचिव मो जहांगीर, बीपीओ रजनीश पराशर, पंचायत सचिव प्रमेश्वर किस्कू, चरण हांसदा, मो हमीद, राजेश मुर्मू, मनोज बेसरा, मुंशी हांसदा, मेट सोरेन सहित पंचायत के मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है