बरहरवा में छह स्थानों में लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

पथरिया पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन

By ABDHESH SINGH | November 26, 2025 8:22 PM

बरहरवा. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अगलोई, मधुवापाड़ा, श्रीकुंड एवं पथरिया पंचायत में बुधवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ का आयोजन कल्याण मंच के रूप में किया गया. यहां बीडीओ सन्नी कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, मुखिया काबिल अहमद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि अभियान के दौरान सभी आवेदन योग्यता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर स्वीकार किये जायेंगे. नगर पंचायत क्षेत्र के नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र झालदिग्घी, झिकटिया में वार्ड 1, 2 और 3 के लिये तथा नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड 11 और 14 के लिये शिविर का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, निवर्तमान नगर अध्यक्ष श्यामल दास, मो नसरुद्दीन सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में बरहरवा नगर के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं समाजसेवियों ने भारतीय संविधान का पाठ करते हुए संविधान की शपथ भी ली. मौके पर नगर प्रबंधक महफूज आलम, पुरुषोतम देव, झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज घोष, नेहाल अख्तर, निताय सरकार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है