ममता संस्था ने छात्राओं को दिया ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर भगैया विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

By ABDHESH SINGH | November 12, 2025 10:20 PM

मंडरो

उत्क्रमित प्लस टू वन प्रवासी विद्यालय, भगैया में बुधवार को ममता संस्था की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण साह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं ममता संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. विशेष रूप से प्रस्तुत मुनिया की दुनिया नामक नाटक और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया. छात्राओं ने संदेश दिया कि लड़कियों की शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है. शिक्षित बेटियां न केवल अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी सशक्त बनती हैं. कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम पर भी विशेष चर्चा हुई. कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ममता संस्था के ब्लॉक सुपरवाइजर कमलेश कुमार, क्षेत्रीय कार्यकर्ता सहदेव ठाकुर, आलोक मुर्मू, प्रीति मुर्मू एवं द्रोथी हांसदा उपस्थित थीं, प्रधानाचार्य लक्ष्मण साह ने छात्राओं से शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है