पहाड़िया क्षेत्र में लगायी जाये सोलर लाइट : जिप अध्यक्ष

सड़क नहीं होने के कारण बोरिंग कराने में भी हो रही परेशानी

By ABDHESH SINGH | May 23, 2025 7:47 PM
पहाड़िया क्षेत्र में लगायी जाये सोलर लाइट : जिप अध्यक्ष

साहिबगंज. जिले के पहाड़िया क्षेत्र के लोग को आज भी अंधेरे में रहने को विवश हैं. पहाडिया क्षेत्र में सोलर लाइट लगायी जाये. यह बातें जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने शुक्रवार को समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में वीसी के माध्यम से राज्य सरकार के पंचम वित्त आयोग की बैठक में विभाग के सचिव ए कुमार से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पहाड़िया गांवों में पहंंच पथ की दिक्कत है. वाहन नहीं जाने के कारण बोरिंग कराने में भी परेशानी हो रही है. जिले के सदर, राजमहल व उधवा प्रखंड बाढ़ प्रभावित है. बचाव के लिए विशेष फंड की जरूरत है. याद हो कि पंचम वित्त आयोग की जनवरी माह में बैठक हुई थी. इसमें क्षेत्र के विकास पर चर्चा की गयी थी. इसके तहत योजना बनायी गयी थी. दर्जनों योजना जनप्रतिनिधि के द्वारा सचिव को दी गयी. सचिव ने एजेंडा में शामिल कर विकास करने की बात कही. मौके पर डीपीआरओ अनिल कुमार, डीपीएम, साहिबगंज व बाेरियो के प्रमुख, उधवा व गंगा प्रसाद मध्य के मुखिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version