साहिबगंज महाविद्यालय में स्वर्ण पदक विजेता छात्रों को एसपी ने किया सम्मानित

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन और करियर निर्माण पर दिया मार्गदर्शन

By ABDHESH SINGH | November 28, 2025 11:21 PM

साहिबगंज

साहिबगंज महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित विशेष समारोह में जिले के आरक्षी अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के नौवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी ने मेधावी विद्यार्थियों को अपने कर-कमलों से सम्मानित करते हुए उनसे संवाद किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए. उन्होंने जीवन प्रबंधन, समय के सदुपयोग और करियर निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. डॉ. सैयद रजा इमाम रिजवी एवं अतिथि महोदय द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद संगीत विभाग के प्रो. कुमार प्रशांत भारती के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ा दी. मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट किया, जबकि कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने मोमेंटो प्रदान कर उनका औपचारिक स्वागत किया. अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. रिजवी ने एसपी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास और उसकी शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. संवाद सत्र में विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं, समय प्रबंधन, अध्ययन की प्रभावी रणनीतियों और करियर संबंधी कई प्रश्न पूछे, जिनका एसपी अमित कुमार सिंह ने अत्यंत सहजता और सरलता से उत्तर दिया. उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और नियमित अध्ययन को सफलता की कुंजी बताया. मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सेमी विक्टर मरांडी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया. उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए समय निकालने हेतु एसपी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. परिसर विद्यार्थियों की उपलब्धियों और प्रेरक संवाद से उत्साह व उमंग से भरा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है