संविधान है तो हम हैं, यह हमारा स्वाभिमान है : प्राचार्य

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन

By ABDHESH SINGH | November 26, 2025 8:28 PM

साहिबगंज

संविधान दिवस के अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग साहिबगंज कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ सैयद इमाम रजा रिजवी ने कहा कि संविधान सिर्फ एक लिखित दस्तावेज ही नहीं है बल्कि हमारा मार्गदर्शक है. वस्तुत: ये हमारे धर्मग्रंथों की तरह है जिसे हमें अपने आचरण में जीना है. विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने संविधान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला. इससे पूर्व महाविद्यालय परिसर में विभागाध्यक्ष द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया. इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे. प्रोग्राम के अंतिम चरण में डॉ मेघा और प्रो क्रिस्टीना के नेतृत्व में राजनीति विज्ञान विभाग में क्विज स्पीच और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य, साहिबगंज महाविद्यालय और डॉ अनिल विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग और प्रो कसमुदीन अंसारी द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ शोभा मुर्मू, डॉ रूपा, डॉ प्रिया, डॉ हसनैन, डॉ मेघा और डॉ क्रिस्टीना मौजूद थीं. प्रतियोगिता का संचालन डॉ क्रिस्टीना देवगन द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मेघा द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है