विश्वनाथ हत्याकांड में पुलिस ने की कई लोगों से पूछताछ
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तलबन्ना स्थित फल व्यवसायी विश्वनाथ गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री अब तक पुलिस सुलझा नहीं पायी है.
साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तलबन्ना स्थित फल व्यवसायी विश्वनाथ गुप्ता की मर्डर मिस्ट्री अब तक पुलिस सुलझा नहीं पायी है. घटना के सारे राज अब तक रहस्य बने हुए हैं. जबकि शहर के लोगों को काफी जिज्ञासा है कि जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन हो. ताकि इस तरह के संगीन अपराध करने वाले चेहरे का भी पर्दाफाश हो सके. इधर, घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक अपराधी के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाये हैं. हालांकि इस संबंध में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. परंतु अब तक घटनाक्रम की कड़ी कहीं से नहीं जुड़ पायी है. घटना के बाद से दिन-रात लगातार नगर थाना प्रभारी के अलावा जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी व गंगा नदी थाना प्रभारी मिलकर मामले का उद्भेदन करने में जुटे हुए हैं. हर पहलू से मामले की तहकीकात की जा रही है. कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, कॉल डंपिंग, फिंगर-प्रिंट्स, घटना स्थल से लिए गए विभिन्न प्रकार के सैंपल के अलावा कई चीजों पर पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
