पुलिस ने पहाड़ी क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि, अपराधी पहाड़ी क्षेत्रों में बैठक कर योजना बनाते हैं. उस पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के अलग-अलग पहाड़ों में एलआरपी छापेमारी सर्च अभियान चलाया गया.

By RAKESH KUMAR | June 11, 2025 12:05 AM

बरहेट. थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि, अपराधी पहाड़ी क्षेत्रों में बैठक कर योजना बनाते हैं. उस पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के अलग-अलग पहाड़ों में एलआरपी छापेमारी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान आदिम जनजाति समुदाय के लोगों से बातचीत कर उन्हें पहाड़ी क्षेत्र में किसी प्रकार के संदिग्ध लोग दिखने पर बरहेट थाना पुलिस को सूचना देने को कहा गया. मौके पर एसआई विजय रमानी, अशोक सिंह, पवन सिंह, रघुवीर राम के अलावा अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है