बड़तल्ला मोड़ पर बाइक सवार युवक ने की गाली-गलौज
घटनास्थल के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी पुलिस
By ABDHESH SINGH |
December 1, 2025 8:17 PM
साहिबगंज
...
नगर थाना क्षेत्र के बड़तल्ला मोड़ में मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद के बाद बाइक सवार चार युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की अफवाह उड़ गयी. घटना की शुरुआत तब हुई जब तीन युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से कुलीपाड़ा से बड़तल्ला जा रहे थे. उनकी तेज गति से लोगों में खतरे की आशंका हुई. लोग उन्हें धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दे रहे थे, इसी दौरान युवकों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो गयी. इसके बाद दोनों पक्ष वहां से चले गये. कुछ देर बाद चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिर उसी रास्ते से गुजरे और स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए बड़तल्ला मोड़ पर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बन गया. फायरिंग की अफवाह उड़ने पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की. शराब दुकान में भी जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है