रेलवे के मनमाने रवैये के खिलाफ बरहरवावासियों ने चार घंटे तक अंडरपास को किया जाम

अंडरपास की ऊंचाई को कम करने के लिये दोनों किनारे पर लगाये गये एंगल को देख आक्रोशित हुए लोग

By ABDHESH SINGH | November 19, 2025 8:43 PM

बरहरवा

नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी रेलवे फाटक के समीप रेलवे अंडरपास को बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर के आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों एवं वाहन चालकों के द्वारा जाम कर दिया गया. मंगलवार की रात रेलवे के द्वारा अंडरपास के रास्ते में ऊंचाई को कम करने के लिये दोनों किनारे पर लोहे का खंभा (एंगल) लगाया गया था, जिसे बुधवार की सुबह नगर के लोगों ने देखा तो आक्रोशित हो गये. और, दर्जनों की संख्या में इकट्ठा होकर अंडरग्राउंड के रास्ते में वाहन लगाकर रास्ते को जाम कर दिया. इस कारण लगभग 4 घंटे तक अंडरपास के दोनों तरफ सब्जी मंडी, नयाटोला और नया बाजार तक गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि रेलवे के द्वारा बरहरवा के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. पहले रेलवे फाटक को बंद कर बरहरवा को दो भागों में बांट दिया गया. इससे लोगों को अस्पताल, ब्लॉक, थाना, स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन आदि आने-जाने में भारी परेशानी होने लगी, और अब रेलवे के द्वारा मनमाने ढंग से अंडरपास के रास्ते को बैरियर लगाकर छोटा किया जा रहा है. अंडरपास के दोनों किनारों के ढलान में ऊंचे ऊंचे बंफर दे दिये गये हैं. इस कारण दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को पार करने के दौरान लोगों का संतुलन बिगड़ जा रहा है. वे दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसके अलावा अंडरपास के पुल के ऊपर रेलवे द्वारा दो-तीन पाइप पार करने और नीचे से ढलाई किये जाने से अंडरपास की ऊंचाई घट गयी है. इससे एम्बुलेंस भी पार नहीं हो पा रही है. रेलवे की मनमानी के विरोध में जाम किया गया है. इधर, अंडरपास जाम की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर नगरवासियों की समस्याओं को सुना और उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा था. इसके बाद रेलवे के वरीय अधिकारियों से वार्ता किया. जिन्होंने लोहे के बैरियर को काट कर हटाने के अलावे बंफर व पाइप को हटाने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद लोग शांत हुये और जाम को हटाया. मौके पर अंचल निरीक्षक उमेश मंडल, जयनाथ सिंह, अनिल साह, एएसआइ धर्मेंद्र कुमार पासवान, निवर्तमान नगर अध्यक्ष श्यामल दास, कमल कृष्ण भगत, राजकमल भगत, उत्तम कुमार भगत, मिथुन मंडल, विजय भगत, धर्मवीर महतो सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है