राजमहल एसडीओ सदानंद महतो ने रेलवे अंडरपास का किया निरीक्षण
लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया था
बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी रेलवे फाटक के पास स्थित रेलवे अंडरपास का निरीक्षण गुरुवार को राजमहल एसडीओ सदानंद महतो ने किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से रेलवे अंडर पास के वस्तुस्थिति की जानकारी ली और रेलवे के अधिकारियों को जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिये तथा बिना किसी पूर्व सूचना के अंडर पास के रास्ते को छोटा करने के लिए लोहे का एंगल लगाने को लेकर जमकर फटकार लगायी. साथ ही उन्होंने अंडरपास के रास्ते के ऊपर से गुजारे गये पाइप लाइन को भी हटाने का निर्देश दिया. इसके अलावे उन्होंने अंचलाधिकारी बरहरवा को पूरी घटनाक्रम का विस्तृत रिपोर्ट बना कर देने की बात कही. विदित हो कि मंगलवार की रात्रि अंडरपास के पास बैरियर के लिये लगाये गये लोहे के खंभों को देखकर बुधवार को बरहरवा के लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया था. मौके पर अंचलाधिकारी अनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
