गायत्री परिवार के प्रमुख चिन्मय पंड्या ने बरहेट में वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
लोगों ने जोरदार स्वागत किया
बरहेट. अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ चिन्मय पंड्या ने रविवार को पंचकठिया स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर वीर शहीद सिदो, कान्हू, चांद, भैरव को श्रद्धांजलि अर्पित की. गायत्री परिवार की ओर से बताया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में साहिबगंज में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित युवा चेतना शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने श्री पंड्या साहिबगंज आये थे, और देवघर लौटने के क्रम में रविवार को पंचकठिया पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. गायत्री परिवार के प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण भगत ने बताया कि इस दौरान प्रकोष्ठ प्रमुख चिन्मय पंड्या का बरहेट में गायत्री परिवार से जुड़ लोगों ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर शांतिकुंज पूर्वी जोन प्रभारी घनश्याम देवांगन, उदयकांत मिश्रा, प्रांतीय युवा संयोजक संतोष कुमार राय, दिव्यांशु देव, बरहेट के अजय भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
