बेगमगंज मोड़ का भुतहा पुल धंसा, देर रात भारी वाहन गुजरने से हुआ हादसा, आवागमन ठप
चांदशहर, कन्हाई डांगा, रामनगर, सिरासिन सहित कई गांवों के लोग करते हैं आवाजाही
उधवा. बेगमगंज मोड़ से चांदशहर गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित भुतहा पुल के धंसने की घटना ने पूरे क्षेत्र को चिंता और असुविधा में डाल दिया है. देर रात भारी वाहन के गुजरने से यह पुल अचानक बीच से ध्वस्त हो गया और आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया. यह पुल लंबे समय से जर्जर अवस्था में था और मरम्मती के अभाव में ग्रामीणों को हमेशा अनहोनी का भय सताता रहा. ग्रामीण जैनुल आब्दीन, बरकत शेख, पंचायत समिति अनवारूल शेख, निसार अहमद, मिक्की शेख, फारूक शेख, समरुल सहित अन्य ने बताया कि पुल की स्थिति पहले से ही खराब थी और प्रशासन को इसकी मरम्मत की आवश्यकता थी. सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन पुल टूटने से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो गयी है. यह सड़क चांदशहर, कन्हाई डांगा, रामनगर, सिरासिन सहित कई गांवों को जोड़ती है. किसान खेती के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं, बच्चे विद्यालय जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं और लोग मुख्यालय तक पहुंचने के लिए इसी सड़क पर निर्भर रहते हैं. पुल के टूटने से न केवल यातायात बाधित हुआ है बल्कि ग्रामीणों की आजीविका और बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से संवेदनशील अपील की है कि पुल की मरम्मती जल्द से जल्द की जाए ताकि आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सके. यह घटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आधारभूत संरचनाओं की समय पर देखभाल कितनी आवश्यक है. पुल का पुनर्निर्माण न केवल सुविधा बहाल करेगा बल्कि ग्रामीणों के मन से भय भी दूर करेगा और उनके जीवन को सुरक्षित बनाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
