कोटालपोखर में पुलिया निर्माण शुरू

लोगों ने विधायक का जताया आभार

By ABDHESH SINGH | November 24, 2025 7:52 PM

बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा एनएच 133-ए मुख्य पथ पर कोटालपोखर शांति मोड और गनी चौक के बीच स्थित करीब चार मीटर चौड़ी पुलिया के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. विदित हो कि उक्त मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं और आये दिन पुलिया के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे. इसे लेकर पाकुड़ विधायक निसात आलम ने एनएच के पदाधिकारियों से वार्ता कर पुलिया के चौड़ीकरण करने की मांग की थी. जिसके बाद विभाग की ओर से इसकी चौड़ीकरण का कार्य करने को लेकर आदेश जारी किया गया. वहीं, अब पुलिया चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. विभाग के कनीय अभियंता देव कुमार सोरेन ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पुलिया के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर चौड़ीकरण किया जायेगा. इधर, स्थानीय लोगों ने इस कार्य हेतु स्थानीय विधायक निसात आलम और कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम का आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है