अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, हटायी गयी सड़क किनारे लगी दुकानें
बरहरवा बाजार आने वाले लोग भीषण जाम की समस्या से थे परेशान, 10 दुकानदारों से 500-500 रुपये जुर्माना भी वसूला
बरहरवा
बरहरवा बाजार में रोजाना लगने वाले भीषण जाम की समस्या से नगरवासियों और राहगीरों को निजात दिलाने को लेकर गुरुवार को नगर एवं प्रखंड प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया गया. जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ सन्नी कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, नगर प्रबंध पुरुषोत्तम देव एवं महफूज आलम मौजूद रहे. इस दौरान पतना चौक से लेकर मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक तक एवं पूर्वी रेलवे फाटक से लेकर मुंशी पोखर तक सड़क के दोनों किनारे लगाये गये फल, सब्जी, नाश्ता, पूजा, सैलून, चाय, अंडा, चिकन, मछली आदि की दुकानें हटायी गयी. साथ ही कई दुकानों के सामानों को जब्त करके नगर पंचायत कार्यालय लाया गया. इस दौरान नगर प्रशासन की पूरी टीम जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ चल रही थी. सब्जी मंडी, स्टेशन चौक तथा मेन रोड के कई स्थायी दुकानदारों द्वारा नाली और सड़क पर निकाले गये छज्जे, टीने का शेड्स आदि को भी हटवाया गया तथा 10 दुकानदारों से 500-500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के क्रम में बीडीओ सन्नी कुमार दास एवं ईओ दीपक कुमार ने कहा कि बरहरवा में जाम की समस्या बहुत बड़ी समस्या है. इससे नगरवासियों के अलावे आने-जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है. आये दिन आम जनता और अखबारों के माध्यम से जाम की शिकायत मिलती रहती है. इसीलिये, संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि अगर वे लोग दोबारा सड़क व नाली के ऊपर दुकानें लगाते हैं तो एक-दो नोटिस देने के बाद उक्त दुकानों में स्थित सामानों को जब्त कर लिया जायेगा. साथ ही दुकान को सील करने के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि 10 नवंबर को बरहरवा नगर पंचायत की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने ईओ को 15 नवंबर तक बरहरवा स्टेशन चौक सहित बाजार में लगने वाली जाम की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी है. मौके पर एइसआई धर्मेंद्र कुमार पासवान, अविनाश कुमार, नगर कर्मी अमर कुशवाहा, रिंकेश, विशाल, चेतन, मुकेश, अब्दुल, हीरा, बिक्रम, राजेश, किशन, छोटन के अलावे दर्जनों चौकीदार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
