भाजपा: बिजली-पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही जनता

भाजपा: बिजली-पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही जनता

By BIKASH JASWAL | June 24, 2025 5:20 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा. भारतीय जनता पार्टी के बरहरवा मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता और कोटालपोखर मंडल अध्यक्ष बाप्पी कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी के नाम बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा. इसमें अधिसूचित क्षेत्रों में पेसा नियमावली लागू करने, विद्यालयों में शिक्षकों और अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने, प्रखंड के प्लस टू विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ करने, ग्रामीण क्षेत्रों के 10 बेड वाले अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने, जर्जर सड़कों और सरकारी भवनों के जीर्णोद्धार, बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें राज्य से बाहर भेजने जैसी मांगें शामिल थीं. प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और आम जनता बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है. इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी कमल कृष्ण भगत, कुसमाकर तिवारी, श्यामल कुमार दास, रबिन्द्र भगत, अनुभव भगत, बप्पी निर्मल प्रसाद, शिवरतन रजवाड़, सुरेंद्र साहा, हरे कृष्ण मंडल, सागर मोहन साहा, जितेंद्र साहा, प्रणब सिंह, सीमा देवी, बैजयंती देवी, नरेश साहा, नीलम कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है