अमृत भारत राजमहल स्टेशन में मिले यात्रियों को सुविधाएं: एडीआरएम

अमृत भारत राजमहल स्टेशन में मिले यात्रियों को सुविधाएं: एडीआरएम

By SUMAN SAURAV | June 1, 2025 11:54 PM

राजमहल. मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने राजमहल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि राजमहल अमृत भारत रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यात्रियों को संपूर्ण सुविधा मिले, यह स्टेशन अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे. अतिरिक्त प्लेटफार्म के विस्तारीकरण और रोशनी की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म परिसर में 20 डस्टबिन लगाए जाएंगे. साथ ही जो भी त्रुटियां दिखाई दीं, उनके निष्पादन के लिए त्वरित पहल करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम की बुकिंग से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की. मौके पर स्टेशन अधीक्षक डी.के. साहा, एसएम रूपक कुमार, सोनू कुमार दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है