घर-घर जाकर ओआरएस वितरण, पेयजल स्रोतों की निगरानी रखें

घर-घर जाकर ओआरएस वितरण, पेयजल स्रोतों की निगरानी रखें

By BIKASH JASWAL | August 5, 2025 5:01 PM

सीएचसी में मासिक समीक्षा बैठक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा प्रतिनिधि, बरहरवा. सीएचसी सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कार्य योजना, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण तथा क्षय रोग नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा हुई. डॉ पंकज कर्मकार ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे फील्ड में घर-घर भ्रमण करें, ओआरएस का वितरण करें, स्वच्छता पर जागरूकता फैलाएं तथा पेयजल स्रोतों की निगरानी पर विशेष ध्यान दें. निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी रोगियों को समय से पोषण किट उपलब्ध करायें. साथ ही परिवार नियोजन, संचारी रोग नियंत्रण एवं मिशन इंद्रधनुष जैसे ब्लॉक स्तर पर संचालित कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दें. बैठक में विभिन्न पीएचसी की एएनएम, सहिया साथी, ब्लॉक ट्रेनिंग टीम सदस्य, बीपीएम, बीएएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है