मिर्जाचौकी में 151 कलश के साथ निकली शोभायात्रा

श्री राम शिव भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन

By ABDHESH SINGH | November 8, 2025 8:30 PM

मंडरो

सर्वधर्म समन्वय सनातन राम शिव भागवत परिवार की ओर से नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम शिव भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शनिवार से शुरू हो गया. जहां निर्मल बाबा अयोध्या जी के नेतृत्व में व मुख्य यजमान राज किशोर मंडल एवं उनकी धर्म पत्नी मीना देवी के द्वारा 151 कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. पंडित शैलेंद्र गोस्वामी ने कलश को स्थापित किया. निर्मल बाबा अयोध्या जी ने बताया कि राम कथा अयोध्या से आये रामदास जी महाराज के द्वारा नौ दिनों तक मिर्जाचौकी दुर्गा मंदिर स्थित प्रांगण में संध्या 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुनायी जायेगी. शोभायात्रा को सफल बनाने में दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ चौधरी, उदघोषक बालेश्वर प्रसाद भगत के अलावे बद्री भगत, प्रमोद गुप्ता, रुदेश्वर गुप्ता, शंभू जायसवाल, राज किशोर मंडल आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है