राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज से होंगी कई प्रतियोगिताएं
31 अगस्त को ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन
साहिबगंज. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची के निदेश के आलोक में जिले में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फूलो झानो इंडोर स्टेडियम व चॉंद भैरव इंडोर स्टेडियम में इंडोर गेम्स व जिला स्तरीय ग्रामीण तथा स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय विभिन्न खेलों का आयोजन जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा किया जाएगा. डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चन्द्रा उद्घाटन करेंगे. जिला खेल पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि अंतिम दिन 31 अगस्त को ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा. राष्ट्रीय खेल अंतर्गत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, कबड्डी, प्रदर्शनी हॉकी मैच तथा ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत गुलेल, गेड़ी, घड़ा दौड़ का आयोजन किया जाएगा. सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. सभी खेलों के प्रतिभागी जिला खेल कार्यालय, साहेबगंज में गुरुवार को अपना या अपने टीम का निःशुल्क नामांकन कराएंगे. विशेष जानकारी हेतु कौशल किशोर (खेल समन्वयक) 8409393082 से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
