रचनात्मकता और नवाचार से भरपूर मॉडल बना आकर्षण

संत जेवियर्स स्कूल में फादर स्टेनो ग्रेगोरिगल की चतुर्थ वार्षिक प्रदर्शनी का शुभारंभ

By ABDHESH SINGH | December 1, 2025 8:18 PM

साहिबगंज

संत जेवियर्स स्कूल में सोमवार को चतुर्थ वार्षिक फादर स्टेनो ग्रेगोरिगल प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया. प्रथम दिवस की प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, नवाचार और विषयगत ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सेमी विश्वर मरांडी, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) तथा फादर अरूल डौस, साहिबगंज कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. उद्घाटन के साथ ही विद्यार्थियों में उत्साह और जोश की लहर दौड़ गयी. प्रदर्शनी की विशेषता यह रही कि इसे साहिबगंज के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर देखा, सराहा तथा इससे ज्ञानवर्धन किया. इस अवसर पर जिन विद्यालयों के बच्चों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, उनमें संत जेवियर्स स्कूल साहिबगंज, प्रोविडेंस स्कूल, संत माइकल स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल (हिंदी माध्यम), तथा बालिका उच्च विद्यालय, पुरानी साहिबगंज शामिल हैं. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, कला, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण से जुड़े विभिन्न मॉडल एवं नवोन्मेषी प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गयीं, जिसने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया. आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शनी के आगामी दिनों में भी विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम जारी रहेंगे, जिनमें छात्रों की प्रतिभा और सृजनात्मकता को आगे बढ़ाने वाले कई आकर्षक आयोजन शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है