गृह जिला स्थानांतरण की प्रतिक्षा में जिले के 64 शिक्षक, साहिबगंज छोड़ राज्य के सभी जिलों के आवेदनों पर काम पूरा

साहिबगंज से भेजे गये 86 आवेदनों में से केवल 22 ही स्वीकृत हुए हैं

By ABDHESH SINGH | November 30, 2025 7:49 PM

साहिबगंज जिले में कार्यरत शिक्षकों द्वारा गृह जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हुए चार से पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन अधिकांश का स्थानांतरण अब तक नहीं हो पाया है. शिक्षक लंबे समय से गृह जिले जाने की उम्मीद में इंतज़ार कर रहे हैं. पूरे राज्य के 22 जिलों के शिक्षकों ने आवेदन किया था. इनमें साहिबगंज को छोड़कर लगभग सभी जिलों में स्थानांतरण पूरा हो चुका है. साहिबगंज से भेजे गये 86 आवेदनों में से केवल 22 ही स्वीकृत हुए हैं. बाकी शिक्षक प्रतीक्षा सूची में हैं और लगातार जिला शिक्षा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. लंबे इंतजार और प्रक्रिया में सुस्ती से शिक्षकों में नाराज़गी बढ़ रही है. वे अब आमरण अनशन और धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे न्यायालय की शरण लेने की भी सोच रहे हैं. क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधीक्षक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आलोक में राज्य से मिले निर्देश के अनुसार मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.पहले करायी गयी मेडिकल प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था.जिसके बाद दूसरे चरण में नई चिकित्सा जांच शुरू की गई है. 17 अक्तूबर को 17 शिक्षकों का मेडिकल कर लिया गया है. बाकी शिक्षकों का मेडिकल एक सप्ताह के भीतर संभव है, क्योंकि बीच में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा था. उन्होंने आश्वस्त किया कि शेष शिक्षकों की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. कुमार हर्ष, डीएसइ, साहिबगंज क्या कहते हैं सीएस शिक्षा विभाग प्राप्त शिक्षकों को मेडिकल जांच हेतु आवेदन आलोक में 17 अक्तूबर को 17 शिक्षकों को मेरी निगरानी में मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सीय जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी गयी है. बाकी अन्य शिक्षकों को बहुत जल्द शिक्षकों मेडिकल टीम द्वारा जांच होगी. डॉ रामदेव पासवान, सिविल सर्जन, साहिबगंज अंतर जिला स्थानांतरण की जिलावार सूची जिला का नाम – कुल आवेदन- लिस्ट 1- लिस्ट 2- लिस्ट 3- कुल- शेष बोकारो- 113-01-54-54-110-03 चतरा – 45-01-19-25-45-00 देवघर – 34-00-16-15-31-03 धनबाद – 126-03-50-67-120- 06 दुमका – 39-00-12-27-29-00 गढवा – 33-04-10-17-31-02 गिरिडीह – 179-02-94-80-176-03 गोडडा- 47-01-13-33-47-00 गुमला – 43-06-18-19-43-00 हजारीबाग- 34-01-11-22-34-00 जामताडा – 74-00-24-42-66-08 खुंटी – 41-01-10-29-40-01 कोडरमा – 30-01-10-16-27-03 लातेहार – 39-00-12-25-37-02 लोहरदगा- 04-00-04-00-04-00 पलामू – 17-00-07-10-17-00 पूर्वी सिंहभूम- 179-05-82-88-175-04 रामगढ – 05-00-04-00-04-01 रांची – 28-01-10-17-28-00 साहिबगंज – 86-22-00-00-22-64 सरायकेला – 115-15-75-23-123-02 सिमडेगा – 25-03-12-09-24-01

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है