नये सत्र से 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को भी मिलेगी नि:शुल्क किताब
साहिबगंज के एक लाख 22 हजार छात्रों को होगा फायदा
बरहेट
प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिये खुशखबरी है. अब उन्हें महंगे दामों पर किताबें खरीदनी नहीं पड़ेगी. शिक्षा विभाग ने सभी छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है. नये नियमों के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग 9वीं से 12वीं के एक लाख 22 हजार 37 छात्रों को पहली बार नि:शुल्क किताब मिलेगी. जिसमें वर्ग 9 के लिये 10,413 सेट, वर्ग 10 के लिये 10,464 सेट, वर्ग 11 के लिये 52,447 व वर्ग 12 के लिये 56,450 सेट पुस्तकों की मांग की गयी है. बताया जा रहा है कि इस बार नामांकन में वृद्धि होने के कारण इस संख्या में इजाफा हो सकता है. जानकारी के अनुसार, वर्ग 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को नये सत्र से पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी. अभी तक सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाती थी. विदित हो कि जिले के 1,285 स्कूलों में वर्ग 1 से 8 के विद्यार्थियों के बीच करीब 2 लाख 19 हजार पुस्तकों का सेट वितरित किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
