स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और रक्तदान पर विशेष जोर

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सीएचओ की एकदिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित

By ABDHESH SINGH | October 29, 2025 8:32 PM

, साहिबगंज

सिविल सर्जन कार्यालय साहिबगंज के सभागार में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में जिले के सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की एक दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी प्रखंडों से आये सीएचओ ने स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सेवाओं से संबंधित अपनी उपलब्धियों और प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की. सिविल सर्जन ने प्रत्येक सीएचओ के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यस्थल पर समय पर पहुंचकर समुदाय को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएं और आईएचआईपी, एबी, एएएम समेत अन्य पोर्टलों पर डेटा एंट्री समय पर पूरी की जाये. बैठक में मुख्यमंत्री अस्पताल रखरखाव योजना, एएएम सेवाएं, एनसीडी प्रोग्राम और ओपीडी प्रबंधन की भी समीक्षा की गयी. सिविल सर्जन ने रक्तदान के महत्व पर विशेष जोर देते हुए सीएचओ को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. उनकी प्रेरणा से करीब 18 यूनिट रक्तदान स्वयं सीएचओ द्वारा किया गया, जो सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है. डॉ. पासवान ने कहा कि सीएचओ जिले के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने टीम वर्क और प्रतिबद्धता के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने का आह्वान किया. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सीएचओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है