उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए रोहित कुमार सम्मानित
साहिबगंज में ऊमर वैश्य समिति की बैठक संपन्न
By ABDHESH SINGH |
September 3, 2025 8:39 PM
साहिबगंज
...
राष्ट्रीय ऊमर वैश्य महासभा के तत्वावधान में साहिबगंज जिला ऊमर वैश्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष उदय कुमार साह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित कर समाज के अन्य सदस्यों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए. रोहित कुमार को साहिबगंज जिले में ऊमर वैश्य समाज की जनगणना में सक्रिय भूमिका निभाने एवं जनगणना प्रपत्र तैयार करने के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार को समाज के उत्थान हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी. इस अवसर पर नरेश कुमार उर्फ बंटी, प्रणव कुमार, श्रवण कुमार मोदी, अजय कुमार उर्फ गप्पू, अमित कुमार साह, संजय कुमार मोदी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है