शराब पीकर गांव में आनेवाले के लिए लगा नो इंट्री का बोर्ड
तेतरिया पंचायत में शराबबंदी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नयी कमेटी बनी
मंडरो. तेतरिया पंचायत के तेतरिया आदिवासी गांव में सामाजिक सुधार और नशामुक्त वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. पूर्व मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि सुनील सोरेन की पहल पर झारखंड स्थापना दिवस (25 नवंबर) के अवसर पर गांव में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में ग्राम प्रधान ठाकुर सोरेन, उप-ग्राम प्रधान मताल सोरेन, नायकी जंजु हेंब्रम तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में गांव को सशक्त ग्राम सभा के माध्यम से बेहतर दिशा देने हेतु सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. ग्रामसभा में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के तहत गांव में शाम 7 बजे के बाद शराब पीने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर 2,100 रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है. साथ ही, गांव की शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात 8 बजे के बाद बाहरी व्यक्तियों के अनावश्यक प्रवेश पर भी रोक लगा दी गयी है. समिति इन नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने और उनकी निगरानी की जिम्मेदारी निभायेगी. पूर्व मुखिया सुनील सोरेन ने बताया कि इन नये नियमों से गांव में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. स्कूली बच्चों की पढ़ाई में सुधार हुआ है, नशामुक्त वातावरण से सामाजिक सौहार्द बढ़ा है तथा ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखा जा रहा है. रात में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि तेतरिया गांव की यह पहल अब आसपास के कई गांवों को भी प्रेरित कर रही है. इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए इसे पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक विस्तारित किया जाएगा, ताकि पूरा प्रखंड नशामुक्ति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके और असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोका जा सके. सुनील सोरेन ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने भले ही शराब दुकानों के संचालन का समय रात 11 बजे तक निर्धारित किया हो, लेकिन समाज और युवाओं को नशे से बचाने के लिए यह स्थानीय अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने ग्रामीणों से सशक्त समाज एवं सशक्त प्रखंड के निर्माण के लिए एकजुट होकर सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
