साहिबगंज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने किया डीलरों की हड़ताल का समर्थन
रोज नए-नए नियम थोपे जा रहे हैं
By ABDHESH SINGH |
September 4, 2025 8:55 PM
साहिबगंज
...
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां इत्यादि जिलों के सभी डीलर 1 सितंबर से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. एक साल से लंबित डीलरों का कमीशन भुगतान नहीं हो रहा है. साहिबगंज फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा ने कहा कि इस आंदोलन को अपना समर्थन देती है. भविष्य में अति शीघ्र हमारी मांगें पूरी नहीं हुई, कमीशन भुगतान नहीं हुआ, तो साहिबगंज जिला भी उनके समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा. साल भर से डीलरों का कमीशन लंबित है, सरकार सिर्फ डीलरों से काम कराती जा रही है. उनके भविष्य का कोई ध्यान सरकार को नहीं है. डीलर भुखमरी के कगार पर हैं, रोज नए-नए नियम थोपे जा रहे हैं. अब भूखे डीलर कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं है. इसीलिए सरकार अतिशीघ्र डीलर का 1 साल से लंबित कमीशन का भुगतान करें, अन्यथा डीलर सड़क पर उतरेंगे. बैठक में मुख्य रूप से अनवर अली, महेंद्र पासवान, अशोक कुमार शाह, भगवान जोशी, महेश मलिक, बासुकीनाथ यादव, संजय मंडल, विनोद सिन्हा, मन्नू सिन्हा, प्रभु नाथ यादव, मनोज कुमार चौधरी, यदू, कैलाश यादव, मिराज, अरमान, इत्यादि कई डीलर उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है