महिलाओं को शिक्षा व स्वरोजगार से जोड़ने की जरूरत
प्रखंड परिसर में प्रभात खबर महिला संवाद का आयोजन, बोलीं ग्रामीण महिलाएं
तालझारी. प्रखंड परिसर में प्रभात खबर महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया. कहा कि महिलाएं शिक्षित बनने के बाद ही सशक्त बन सकती है, जो शिक्षित समाज व देश निर्माण कर सकती है. शिक्षा महिलाओं के सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कहा कि शिक्षा गरीबी से बाहर निकालती है. यही नहीं यह आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का महत्वपूर्ण साधन भी है. शिक्षा ही महिलाओं को सशक्त बनाती है. नारी शिक्षा को लेकर महिलाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वराेजगार से भी जोड़ने की जरूरत है. जेएसएलपीएस के तहत ग्रुप में काम कर महिलाएं सशक्त बन सकती सकती है. अंत में सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि जबतक हर बच्ची को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी समाज में बदलाव संभव नहीं होगा. क्या कहतीं हैं महिलाएं फोटो नं 25 एसबीजी 15 है कैप्सन. लुचिया सोरेन महिलाओं के लिए शिक्षा और सशक्तीकरण के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. यह शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल प्रशासन करे. लुचिया सोरेन देश को आगे बढ़ने के लिए समाज को शिक्षित बनाने की जरूरत है. महिला शिक्षा पर सरकार को फोकस करने की जरूरत है. महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी. तभी राज्य व देश का विकास होगा. मेरी मालतो देश के विकास में शिक्षा जरूरी है. शिक्षित समाज ही देश को आगे ले जाने का काम करता है. इसलिए शिक्षा के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना है. ग्रामीण महिलाओं को काम मिले. समिता पहाड़िन महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शिक्षित महिलाएं ही समाज को आगे बढ़ाने काम कर सकतीं हैं. इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है. महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल हो. प्रमिला टुडू फोटो नं 25 एसबीजी 19 है कैप्सन -चुड़की मालतो महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए शिक्षा का होना बहुत आवश्यकता है. इसके लिए गांव में जागरुकता जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खाली समय पर कार्य से जोड़ने की जरूरत है. ताकि सशक्त बनें. चुड़की मालतो बेटियों को शिक्षा के लिए विशेष जोर देने की आवश्यकता है. लड़की अगर शिक्षित होगी तो कल अपने परिवार और समाज की सोच बदल सकती है लड़कियों को शिक्षा को लेकर विशेष ध्यान देना चाहिए. मेनी मालतो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
