एनएच 80 व अन्य सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसे को आमंत्रण

मरम्मत की नहीं हो रही पहल, नगर परिषद प्रशासन मौन

By ABDHESH SINGH | September 4, 2025 8:59 PM

साहिबगंज

प्रमुख एनएच-80 समेत कई सड़कों में गड्ढे बन गये हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. नगर परिषद (नप) प्रशासन इस पर मौन है. दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पर्व नजदीक हैं. प्रतिदिन स्कूल के छात्र-छात्राएं, आमजन और वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं. शहर के दर्जनों मोहल्लों की गलियों में भी गड्ढे हो गये हैं. प्रतिदिन मोटरसाइकिल, साइकिल और इ-रिक्शा चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ सड़कों पर बने पुल-पुलियों पर लोहे के छड़ निकल गए हैं, जिनसे कई वाहन पंचर हो चुके हैं. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. त्योहारों को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग की है. इस बाबत नप प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि उक्त सभी सड़कों की जल्द मरम्मत करायी जायेगी. जेइ को तुरंत सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है