मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन घायल

मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा जब्त

By ABDHESH SINGH | November 10, 2025 8:31 PM

बरहरवा. थाना क्षेत्र के मोगलपाड़ा हटिया के पास सोमवार को मोटरसाइकल और ई-रिक्शा की भिड़ंत में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. मोगलपाड़ा निवासी अफतारुल अंसारी (38) पिता मोहम्मद हुसैन अंसारी मोगलपाड़ा हटिया के पास स्थित नाश्ते की दुकान से निकलकर घर जाने के लिये अपना ई-रिक्शा घुमा रहे थे. इसी दौरान बरहरवा से बिंदुपाड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकल ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ई-रिक्शा चालक अफतारुल अंसारी के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें आयी और वे घायल हो गये. वहीं, मोटरसाइकिल में सवार बिन्दुपाड़ा निवासी जय सिंह टुडू (25) पिता विजय टुडू भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटे आयी है. मोटरसाइकिल चालक को भी गंभीर चोट आयी है, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे थे. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बरहरवा थाना के एएसआइ रंजय कुमार कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मोटरसाइकिल व ई-रिक्शा को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है