.शंकुतला सहाय घाट सौंदर्यीकरण परियोजना का होगा भूमिपूजन
नमामि गंगे योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, डीसी ने की कार्य प्रगति की समीक्षा
By ABDHESH SINGH |
October 29, 2025 8:40 PM
साहिबगंज
...
जिला अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक बुधवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. डीसी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. बैठक के दौरान शंकुतला सहाय घाट सौंदर्यीकरण हेतु विस्तारित परियोजना का भूमिपूजन आगामी शनिवार को करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 8 से 15 नवम्बर तक गंगा स्वच्छ पखवाड़ा का आयोजन साहिबगंज से राजमहल तक किया जाएगा. इस अवधि में जिले के सभी पदाधिकारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे तथा जनजागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. नमामि गंगे घाट पर कैफे एरिया निर्माण के प्रस्ताव को भी समिति द्वारा अनुमोदित किया गया. डीसी ने कहा कि घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आमजन की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा, ताकि लोग स्वच्छ गंगा अभियान से अधिकाधिक जुड़ सकें. बैठक में नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह सहित संबंधित समिति सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है