छह माह से साहिबगंज स्टेशन पर पैदल पुल व लिफ्ट है बंद, यात्री परेशान
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक रूप देने का कार्य सुस्त
साहिबगंज.मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक स्वरूप देने का काम बीते दो वर्षों से जारी है. योजना के फेज-2 में प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर एस्केलेटर, लिफ्ट समेत कई यात्री सुविधाओं का निर्माण होना है, लेकिन धीमी रफ्तार से चल रहे कार्य ने यात्रियों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पिछले छह माह से पैदल पुल का इस्तेमाल पूरी तरह बंद है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के बीच लिफ्ट की व्यवस्था की है, लेकिन पूरब साइड का लिफ्ट आए दिन खराब रहती है इस दिशा की सीढ़ियों को भी बंद कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में भारी कठिनाई हो रही है. यात्रियों का कहना है कि सबसे ज्यादा समस्या तब होती है जब प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन से ट्रेन पकड़नी होती है. लिफ्ट खराब होने पर लोग मजबूरन रेलवे ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं. कई बार मेल लाइन में मालगाड़ी खड़ी रहने से स्थिति और खतरनाक हो जाती है. यात्रियों का कहना है कि यह स्थिति उनकी जान के लिए गंभीर खतरा है. और कई बार ट्रेन छूट जाने से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा. हाल ही में मालदा मंडल के प्रबंधन ने निरीक्षण किया गया था, जिसमें पैदल पुल को शीघ्र चालू करने और निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से यात्री निराश हैं. कहा कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं. इनमें छात्र-छात्राएं, नौकरी-पेशा के लोग, मरीज और व्यवसायी शामिल हैं. ऐसे में अधूरी सुविधाएं और खराब लिफ्ट न केवल असुविधा पैदा कर रही है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी दांव पर है. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और मंत्रालय से मांग की है कि अधूरे कार्यों को प्राथमिकता देकर जल्द पूरा कराया जाए. साथ ही फिलहाल पैदल पुल को चालू कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये
क्या कहते है एइएन
ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बहुत कार्य जल्द पूर्ण हो जायेगा. नया निर्माण चल रहा है तो थोड़ा समय लगता है. रही बात लिफ्ट खराब रहने की तो यह दूसरे विभाग का कार्य है. इसके लिए उसे सूचित किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
