मैट्रिक व इंटर परीक्षा का बेहतर परिणाम देने को विभाग कृत संकल्पित : डीइओ
परीक्षार्थियों का क्षमता बढ़ाने को ले लिया जा रहा है मॉडल टेस्ट
साहिबगंज जिले में इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा परिणाम को लेकर शिक्षा विभाग काफी गंभीर है. पिछली बार की तुलना में इस बार और अच्छे बेहतर परिणाम देने के लिए विभाग कृत संकल्पित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा लगातार सभी हाइस्कूलों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा को लेकर सभी प्लस टू स्कूलों में परीक्षार्थियों के लिए मॉडल टेस्ट का आयोजन भी किया जा रहा है. इसका समापन 10 दिसंबर को होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कन्या पोखरिया में 22 शिक्षकों की एक टीम से उक्त दोनों परीक्षाओं को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार करवाया है. उक्त प्रश्न पत्र को प्रत्येक दिन सुबह 8:30 बजे स्कूल के प्रधान शिक्षक को भेजा जा रहा है. इसकी आधार पर मॉडल टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा सके. वह स्वयं विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर रहे हैं. मॉडल टेस्ट परीक्षा का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में वे प्लस टू स्कूल बेगमगंज, हाइस्कूल धुलियार, बी हाइस्कूल सकरीगली पहुंचे थे. वहां चल रहे मॉडल परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया. हाइस्कूल धूलियार में बच्चों की संख्या कम पाई गयी. प्रधान शिक्षक ने बताया कि धान कटनी के चलते स्कूल में बच्चों की संख्या प्रभावित हुई है. इसी प्रकार प्लस टू स्कूल बेगमगंज में ग्रामीणों की शिकायत मिली थी कि परीक्षा शुल्क के नाम पर बच्चों से अधिक राशि की वसूली की जा रही है. इसकी जांच की गयी. डीइओ दुर्गानंद झा ने बताया कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल और बेहतर परिणाम आये इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए डीसी हेमंत सती की ओर से भी विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया है. डीइओ ने कहा कि आगामी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के शिक्षकों का दिसंबर में अवकाश कैंसिल कर दिया गया है. कहा कि मॉडल टेस्ट परीक्षा का परिणाम 10 दिसंबर को जारी किया जायेगा. बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में जिले में कुल 16713 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वही इंटर परीक्षा अंतर्गत कला संकाय में 6491, कॉमर्स में 1957 व साइंस में 2070 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
