रेलवे, एनडीआरएफ व जिला प्रशासन ने ट्रेन दुर्घटना से निबटने का किया अभ्यास
बड़े स्तर पर राहत व बचाव तथा आपदा प्रबंधन को लेकर किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन
साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास मार्शलिंग यार्ड में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर रेल दुर्घटना राहत व आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया. पूर्व नियोजित अभ्यास में रेलवे, एनडीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी, जिला प्रशासन, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य एजेंसियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. कार्यक्रम मालदा रेल मंडल के उप प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुआ. इसका मुख्य उद्देश्य किसी आकस्मिक रेल दुर्घटना की स्थिति में त्वरित राहत, बचाव कार्य, संचार व्यवस्था एवं विभागीय समन्वय की वास्तविक परख करना था. सुबह 11:18 बजे पैसेंजर ट्रेन के डिरेल होने की सूचना प्रसारित होते ही सभी विभाग सक्रिय हो गये. संरक्षा, परिचालन, यांत्रिक, विद्युत, सिग्नल और चिकित्सा विभाग ने निर्धारित मानकों के अनुसार राहत कार्य शुरू किया. मौके पर उपकरण सक्रिय किए गए तथा कंट्रोल रूम से कमांड चेन स्थापित की गयी. दोपहर 12:50 बजे तक चले अभ्यास में रेलवे टीम ने दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे को फिर से पटरी पर लाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया. देवघर से आयी एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने डिप्टी कमांडेंट ललन कुमार के नेतृत्व में खोज, बचाव, स्ट्रेचर संचालन और प्राथमिक उपचार की दक्षता का प्रभावी प्रदर्शन किया. अग्निशमन विभाग की टीम ने संभावित आग को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण दिया. स्वास्थ्य विभाग तथा सदर अस्पताल की टीम ने घायलों के प्राथमिक उपचार और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था का सफल अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में छह घायलों और दो मृतकों का परिकल्पित दृश्य बनाया गया. रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया. मौके पर मालदा रेल मंडल के उप प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद, सीनियर डीइएन/सी नीरज कुमार वर्मा, सीनियर डीसीएम कार्तिक सिंह, सीनियर डीएमइ रत्नेश कुमार, सीनियर डीइइ/जी मनिश चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीएसओ ताराचंद, एएससी शंभूनाथ राम, एसीएम तापस कुमार विश्वास, सीनियर डीइएन–2 विद्युत मंडल, साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक गुड्डू शाह, आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थाना प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे. क्या कहते हैं उप प्रबंधक अभ्यास के माध्यम से सभी विभागों ने समन्वय, संचार और राहत कार्यों की क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. मैं जिला प्रशासन, देवघर की एनडीआरएफ 9 बटालियन, रेल संरक्षा विभाग, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मॉक ड्रिल को सफल बनाया. शिव कुमार प्रसाद, उप प्रबंधक, मालदा रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
