विधायक प्रतिनिधि ने सुनी लोगों की समस्याएं

शहनाज बीबी, हबीबा खातून, मजीना खातून, रुना खातून, नूनाहार और कंचन देवी ने मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की.

By BIKASH JASWAL | August 12, 2025 5:04 PM

बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं. शहनाज बीबी, हबीबा खातून, मजीना खातून, रुना खातून, नूनाहार और कंचन देवी ने मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत की. जांच में सामने आया कि कुछ लाभुकों का डीबीटी लिंक नहीं है. कुछ के राशन कार्ड में नाम की त्रुटि है, जिसके सुधार के बाद राशि मिलनी शुरू होगी. इसके अलावा जमीन, अबुआ आवास, पेंशन, विद्युत बिल और तार जैसी समस्याएं भी उठायी गईं. रेलवे मुशहरी के लोगों ने पोल में तार लगाने की समस्या बतायी, जिस पर उन्होंने बिजली एसडीओ सत्यम मरांडी से बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम रब्बानी, नेहाल अख्तर, मिथुन मंडल, विक्की कर्मकार, धर्मेंद्र शाह, शोएब अख्तर और छोटे लाल रमानी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है