आपकी सुविधा के लिए लगाये गये हैं स्टॉल, घर से निकलें अपनी योजना संबंधित परेशानी करें दूर : एमटी राजा
राजमहल सिंघीदलान परिसर में आपकी सरकार आपकी योजना कार्यक्रम में पहुंचे विधायक
राजमहल/मंगलहाट राजमहल सिंघीदलान परिसर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, सीओ मो युसूफ, नपं प्रशासक दानिश हुसैन, विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू एवं पूर्व नपं अध्यक्ष केताबुदिन शेख ने संयुक्त रूप से किया. सैदपुर पंचायत भवन, मध्य नारायणपुर पंचायत, पूर्वी नारायणपुर पंचायत भवन परिसर में भी सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुभारंभ डीपीओ अनूप कुमार, मुखिया तेरेषा टुडू, जेएमएम प्रखंड सचिव सह मुखिया पति दुर्गा प्रसाद मंडल ने संयुक्त रूप से किया. विधायक एमटी राजा ने कहा कि सरकार आपके घर तक पहुंची है. योजनाओं व सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लें. आपकी सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्टॉल लगाये गये हैं. घर से निकलें और अपनी परेशानी दूर करें. उन्होंने अफसरों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. कार्यक्रम में प्रखंड ,पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी विभाग मनरेगा, अबुआ आवास, जाति, आय, निवास, भूमि व कृषि से संबंधित, आपूर्ति, शिक्षा, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य आपूर्ति, बिजली विभाग, श्रम विभाग आदि ने स्टॉल लगाए गए थे. पंचायत के लोगों ने मंईयां सामान योजना, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड के लिए स्टॉल में अपनी शिकायत की व योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन जमा किये. विधायक सहित अधिकारियों ने लोगों में जॉब कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, धोती-साड़ी सहित छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, कोसा वीडियो मोहम्मद यूसुफ, सुशांतो, राजीव रंजन, कैलाश वर्मा, अशोक सेठ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
