सेविकाओं को बताये गये खेल-खेल में पढ़ाने के तरीके
सेविकाओं को बताये गये खेल-खेल में पढ़ाने के तरीके
प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार कक्ष में मंगलवार को ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रशिक्षिकाओं रश्मि प्रियंवदा और अरुणा मिंज ने प्रखंड क्षेत्र के सेक्टर एक, दो और तीन की आंगनबाड़ी सेविकाओं को जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक बाल्यकाल, टीकाकरण, और तीन से छह वर्ष तक के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा, पोषण आदि पर प्रशिक्षण दिया. रश्मि प्रियंवदा ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करता है. सरकार ने देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. सेविकाओं को खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के तरीके बताए गए, जिससे बच्चे मन लगाकर सीख सकें. साथ ही, सेविकाओं को प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सेविका अनीता कुमारी, रूबी देवी, शांति देवी, गीता देवी, छाया कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
